सागर। ग्राम सुजानपुर गौरझामर जिला सागर में आज शाम उस वक्त चीख पुकार मच गई। खेत से लौट रहे सरपंच सुरजीत सिंह उर्फ गुड्डू लोधी पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में सरपंच की मौके पर मौत हो गई, वहीं साथ चल रहे गोकुल आदिवासी गंभीर रुप से घायल हो गए। इस बीच कुछ लोग हिम्मत जुटाकर पहुंचे ओर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर भी डाक्टरों ने भी सरपंच को मृत घोषित कर दिया। गोकुल आदिवासी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया।
खबर है कि शाम के वक्त सागर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ ही तेज बारिश हो रही थी। तेज बारिश के कारण ग्राम पंचायत सुजानपुर के सरपंच सुरजीत सिंह लोधी अपने दो साथी मोहन व गोकुल आदिवासी के साथ घर के लिए निकल पड़े। वे खेत से निकल रहे थे, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीनों आ गए। हादसे में सरपंच सुरजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं गोकुल के शरीर पर गंभीर चोटें आई। मोहन झटका खाकर दूर जा गिरा। बिजली गिरते देख आसपास के खेत में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होने तीनों को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहांपर डाक्टरों ने भी जांच के बाद सरपंच सुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल गोकुल आदिवासी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। गौरतलब है कि सुरजीत सिंह लोधी पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी के छोटे भाई थे। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।