नरसिंहपुर। करेली जिला नरसिंहपुर में रात 12 बजे मामूली विवाद पर प्रकाश ठाकुर नामक बदमाश ने अमित भाटिया को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए, देखा तो अमित के पैर में गोली लगी है और वह गिरा है। लोगों ने अमित को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अमित को भरती कर लिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रकाश ठाकुर का अमित भाटिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि प्रकाश ने अमित पर फायर किया और भाग गया। गोली चलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने अमित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया है। घायल अमित भाटिया का कहना है कि प्रकाश ठाकुर ने मुझे गोली मारी है, पहले दो-तीन बार हवाई फायर किया और फिर मुझे गोली मार दी शायद किसी ने मुझे करने की सुपारी दी होगी। क्योंकि वह सुपारी किलर है। क्योंकि न मेरी उससे दोस्ती है और न ही किसी प्रकार की दुश्मनी। अब पुलिस तहकीकात करेगी कि क्यों यह घटना को अंजाम दिया गया। एक गोली मेरे पैर में लगी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।