पेट्रोल पम्प संचालक की कार खेत में मिली, बेहोश था संचालक


जबलपुर।
पाटन के गुरू पिपरिया गांव के पास एक खेत में पेट्रोल पंप संचालक की कार पलटी हुई मिली। इस कार में संचालक भी अर्ध बेहोशी की हालत में थे। मौके पर लोगोें ने पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया था। लोगों का कहना था कि पम्प संचालक के मुंह से कीटनाशक दवा की दुर्गंध आ रही थी। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी राजकुमार जैन ने को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि गुरू पिपरिया के पास एक कार पलट गई है। मदद के लिए साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो कार के अंदर उजरौड़ निवासी शिव कुमार पटेल अर्ध बेहाशी की हालत में पड़े थे। शिवकुमार के मुंह से बदबू आ रही थी, संभवत शिवकुमार ने जहरीली वस्तु का सेवन किया हुआ था।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि नुनसर चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप चलाने वाले शिवकुमार पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल में नेशनल भर्ती कराया गया है। संभवतः उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन किया था, वहीं उनकी कार भी खेत में मिली थी। पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post