माढ़ोताल : बाइक सवारों ने युवक पर चलाई गोली, कैमरे में कैद हुआ गोलीकांड, देखें वीडियो





जबलपुर।
माढ़ोताल में रहने वाले एक युवक पर मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने दनादन फायर किए और भाग गए। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक को दो गोलियां लगना बताया है। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस के प्रारंभिक छानबीन में बताया है कि घायल युवक दमोह का रहने वाला है, जिस पर 10-12 आपराधिक मामले लंबित हैं।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय शिवा रैकवार घर में था। तभी मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक आए और वाहन खड़ा करने के बाद घर में घुसे और दनादन फायर किए और मौके से भाग गए।

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर बताया कि तीन आरोपियों में एक नाबालिग हो सकता है। तीनों युवकों ने गली के अंदर प्रवेश होने पर मोटरसाइकिल शिवा के घर के सामने खड़ी की थी, िजससे यह अंदेशा हो रहा था कि उससे कोई मिलने आया है। उधर, फायर करने के बाद ये युवक बाहर निकले थे, जो सड़क से जा रहे एक स्कूटर सवार के पीछे भी भाग थे, लेकिन स्कूटर सवार तेजी से भाग निकला था। तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल को मोड़ा है और उसके बाद उस पर बैठकर भागे हैं। वीडियो फुटेज में यह भी सामने आया है कि शिवा के घर के बाजू में एक व्यक्ति बैठकर कुछ काम कर रहा था, गोली की आवाज सुनते ही वह भी जान बचाकर भागा है। 


एएसपी का कहना है कि यह वारदात क्यों हुई है। इसकी जानकारी घायल युवक ही दे सकेगा। फिलहाल, पुलिस उसकी हालत में सुधार की प्रतीक्षा कर रही है। उधर, पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post