नागपुर. नागपुर एयरपोर्ट को मंगलवार 22 जुलाई की सुबह एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7:30 बजे भेजे गए इस ईमेल में दावा किया गया कि एक सिगरेट के पैकेट में आईईडी (बम) रखा गया है, जो कभी भी विस्फोट कर सकता है।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सोनेगांव पुलिस थाने को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और एयरपोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नागपुर एयरपोर्ट को 25 और 26 जून को दो बार बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हो चुके हैं।