एक लड़की की बर्बाद कर दी जिंदगी, कमाई की लालच में अवैध रूप से बेचा था सल्फ्युरिक एसिड


अनुप्रास इंटरप्राईज के संचालक सत्येन्द्र गुप्ता पर विष अधिनियम के तहत मामला दर्ज 

जबलपुर। सिविक सेंटर में अनुप्रास इंटरप्राईज के संचालक सत्येन्द्र गुप्ता ने अवैध रूप से ईषिता को सल्फ्युरिक एसिड बेचा था। इस बात का खुलासा पुलिस और प्रशासन की जांच में सामने आया है। कमाई की लालच में एसिड देकर दुकानदार ने किसी लड़की की जिंदगी खराब करवा दी। गौरतलब है कि गौरीघाट के अवधपुरी में तेजाब कांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने जांच के बाद अनुप्रास इंटर प्राईज के संचालक सतेन्द्र गुप्ता के खिलाफ विष अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

गौरीघाट थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने बताया कि थाना में एक श्रद्धा पॉल पर सहेली ईषिता साहू द्वारा एैसिड फेंकने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरापी से एसिड संबंधी पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसने एसिड सिविक सेंटर, प्रेस काम्पलेक्स के पास अनुप्रास इंटर प्राईज में सतेन्द्र गुप्ता से खरीदा था। पुलिस पूछताछ पर मामले में जांच करते हुए कार्यालय उप संचालक एवं औषधि प्रसाधन, विक्टोरिया अस्पताल को प्रतिवेदन प्रेषित कर अनुप्रास इंटर प्राईज के संचालक सत्येन्द्र गुप्ता के संबंध मे जानकारी चाही गई थी। विक्टोरिया से 2 जुलाई को पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें लेख है कि उक्त दुकान अनुप्रास इंटर प्राईज के संचालक सत्येन्द्र गुप्ता द्वारा दौरान निरीक्षण नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला एवं औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन ने किया। इसमें यह सामने आया कि गुप्ता ने अपने दुकान मे विष के विक्रय करने तथा कब्जे में रखने सम्बंधी  आवश्यक अनुज्ञप्तियां प्रस्तुत नहीं की गई। दुकान संचालक का विष (सल्फ्युरिक एसिड) के कब्जे मे रखने तथा विक्रय के संबंध मे उपेक्षा पूर्ण आचरण था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post