पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसा के समीप रेल ट्रेक से जब जबलपुर-इटारसी ट्रेन गुजरी तभी युवक-युवती ट्रेन के सामने कूद गए। जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद गुजरे ग्रामीणों ने युवक-युवती को क्षत-विक्षत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों से शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने भी नहीं पहचाना। पुलिस का कहना है कि मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के लगभग है। पुलिस को पूछताछ में रेलवे के पाइंटमैन ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती ट्रैक के पास घूमते बहुत देर तक घूमते रहे, जैसे ही ट्रेन आई तो दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी। जिससे उनके चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। यह भी पता किया जा रहा है कि जबलपुर व आसपास क्षेत्र के थानों में कोई युवक-युवती गुमशुदा में दर्ज तो नहीं है। घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।