डिलीवरी बॉय को टक्क र मारकर घसीटते हुए भागा हाइवा, युवक की मौके पर मौत, अधारताल क्षेत्र में घटना,

 

जबलपुर। कंचनपुर अधारताल रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब स्विगी में कार्यरत डिलीवरी बॉय लकी विश्वकर्मा हाइवा में फंसकर घिसटता चला गया। हादसे में लकी विश्वकर्मा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव क ो पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा चालक की तलाश शुरु कर दी है। 

                              पुलिस अधिकारियों के अनुसार कंचनपुर अधारताल निवासी लकी विश्वकर्मा स्विगी में फूड डिलीवरी का काम करता है। लकी विश्वकर्मा बीती रात 12 बजे अपना काम खत्म करके मोटर साइकल क्रमांक एचएफ डीलक्स क्रमांक  एमपी 20 एम यू 2567 से घर के लिए रवाना हुआ। जब वह महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान से कंचनपुर की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान पीछे से आए हाइवा क्रमांक  एमपी  49  जेड डी  9088 के चालक ने टक्कर मार दी। हाइवा की टक्कर लगते ही लकी मोटर साइकल सहित गिर गया। मोटर साइकल का एक हिस्सा हाइवा में फंस गया और हाइवा उसे घसीटते हुए ले गया। लोगों ने लकी को मोटरसाइकल सहित हाइवा में फंसकर घिसटते हुए देखकर शोर मचाते हुए पीछा किया। आगे जाकर चालक ने हाइवा रोक दिया, उस वक्त तक लकी की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post