जबलपुर। व्हीकल स्टेट क्षेत्र में मड़ई मस्जिद के निर्माण को लेकर एक बार फिर हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया है। आज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि गायत्री मंदिर की जमीन पर अवैध रुप से मस्जिद का निर्माण किया गया है।
खबर है कि मड़ई मस्जिद के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने कमेटी को क्लीन चिट दे दी। इस बात की खबर मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिन्होने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस निकालते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। विरोध व प्रदर्शन के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गए, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से निर्णय पर पुन: समीक्षा करने की मांग की है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच नियमानुसार की गर्ई है, जो भी साक्ष्य मिले है, उनके आधार पर ही रिपोर्ट बनाई गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मड़ई मस्जिद के निर्माण को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने अवैध बताते हुए विरोध जताया था। वहीं मस्जिद कमेटी ने निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, उनका कहना था कि हम अपनी हद में नियम व कानून का पालन करते हुए निर्माण कार्य कर रहे है।