विमान के पहिए जाम, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग


इंदौर। 
गोवा से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट के पहियों का हाइड्रोलिक सिस्टम उड़ान के दौरान खराबी आने से विमान की इंदौर में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि पायलट ने अंडर कैरिज वॉर्निंग का मैसेज भेजा था। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसमें करीब 140 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

इंडिगो की फ्लाइट ने सोमवार दोपहर 3.14 पर गोवा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। रोजाना यह फ्लाइट 2.40 बजे गोवा एयरपोर्ट से इंदौर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरती है। इंदौर पहुंचने पर पायलट ने देखा कि हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है।

इसके बादएयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर अंडर कैरिज वॉर्निंग की जानकारी दी। आसमान में विमान ने 7 से 8 चक्कर लगाए। एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रनवे पर फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद शाम 5.08 बजे लैंडिंग कराई गई। इसके बाद विमान रायपुर रवाना हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post