रातों रात अफसर आए और दस्तावेज खंगाल कर चले गए
जबलपुर। शहर के एक कपड़ा व्यापारी के तार इंदौर सहित अन्य राज्यों के होने की वजह से दो दिन पहले भारत सरकार की एक टीम के छापा मारने की खबर मिली है। छापा दल ने गोलबाजार के आलीशान मकान में दबिश दी थी। चार की संख्या में इन अधिकारियों के मकान में प्रवेश लेने के बाद घर के मोबाइल-फोन बंद कर दिए गए थे। टीम ने घर के मुखिया से अलग कमरे में पूछताछ की है। दस्तावेज खंगाले हैं। इस दौरान परिवार के सदस्यों से भी अलग-अलग पूछताछ किए जाने की खबरें मिली हैं। पुलिस के गुप्तचरों के मुताबिक व्यापारी के घर से दस्तावेज बरामद किए गए हैं। टीम ने रात 12 बजे दबिश दी थी और यह तड़के 5 बजे तक चलती रही।
उधर, एक और मामला सामने आ रहा हैै, जहां संस्कार सिटी फेस-4 में रहने वाले आनंद सोनी के घर पर भी बाहरी राज्यों की टीम ने दबिश दी है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक दो दिनों से महराष्ट्र् और गुजरात के वाहन कॉलोनी में खड़े हुए हैं। लोगों ने आनंद को पेशे से गोल्ड व्यापारी बताया है।
दोनों मामलों में पुलिस ने साधी चुप्पी
गोलबाजार और संस्कार सिटी के मामलों मंे पुलिस अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दे रही है। पुलिस की दलील है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई होगी तो टीम जाने के पूर्व थाने में कार्यवाही की जानकारी को सूचित करेगी।