प्लेटफॉर्म टिकट मांगने पर भड़का पुलिस कर्मी, टीटीई से गाली-गलौज कर थप्पड़ मारने की धमकी दी

 
छतरपुर.
मध्य प्रदेश के छतरपुर के महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर  एक पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर विवाद हो गया। इस घटना का वीडियो गुरुवार 31 जुलाइ4 की सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी टीटीई को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार 30 जुलाई की दोपहर करीब 11:55 बजे महामना एक्सप्रेस के आने के समय पुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बेटे को स्टेशन से लेने पहुंचे थे। इस दौरान टीटीई संदीप तिवारी ने उनसे प्लेटफॉर्म टिकट मांगा। इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

टीटीई से गाली-गलौज, थप्पड़ मारने की धमकी

जिस पर पुलिसकर्मी टीटीई से बदतमीजी करने लगा, वो गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जब उनका नाम पूछा गया तो खुद को अभी सिंह राजा बुंदेला बताया। 

पुलिसकर्मी को बाहर ले गए लोग

विवाद के दौरान पुलिसकर्मी की पत्नी बीच-बचाव करती रही। लेकिन स्थिति और बिगड़ती गई। वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश भी की और पुलिसकर्मी को बाहर ले गए।

प्लेटफॉर्म टिकट स्टेशन आने पर जरूरी

रेलवे प्लेटफॉर्म का टिकट महज 10 रुपए का होता है। ये हर यात्री और आगंतुक के लिए जरूरी है। बिना टिकट पाए जाने पर 260 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं झांसी रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएसपी अरुण सिंह ने कहा कि वीडियो की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। एसपी के आदेश पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post