रेल जोनों को बोर्ड का निर्देश : दशहरा, दीपावली, छट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ब्लू प्रिंट करें तैयार

नई दिल्ली. दशहरा, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में घर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. अगर कंफर्म टिकट न मिले तो परेशान न हों. ट्रेनों में मारामारी की वजह से प्लेन, महंगी टैक्सी या बस से घर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए खास प्लान बनाया है. इस बार सारे फेस्टिवल थोड़ा जल्दी पड़ रहे हैं और सुविधाजनक सफर कराने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है. ताकि आप बेहतर ढंग से घर पहुंचकर परिजनों के साथ फेस्टिवल मना सकें. बोर्ड ने इस संंबध में सभी रेल जोनों से स्पेशल ट्रेन संचालन का ब्लू प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिये हैं.

फेस्टिवल सीजन के लिए रिजर्वेशन शुरू होने वाले हैं, क्योंकि अब 120 दिन नहीं केवल 60 दिन पहले रिजर्वेशन कराया जा सकता है. इसलिए अगस्त से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे. सभी फेस्टिवल अक्टूबर में ही है. भारतीय रेलवे पिछले साल के ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों का आंकड़ा जुटाकर एआई की मदद से इस साल बढऩे वाले यात्रियों की संभावनाओं के अनुसार ट्रेनें चलाएगा. रेलवे के पास पिछले साल के आंकड़े उपलब्ध है कि कौन से स्टेशन से किस ट्रेन में कितने यात्री सवार हुए थे और इन्होंने कहां तक यात्रा की. पिछले कुछ सालों का आंकड़ा जुटाकर हर साल बढऩे वाले यात्रियों की औसतन आंकड़ा निकाला जाएगा. इसके साथ ही एआई की मदद से ट्रेनों में सीट सर्च करने वाले यात्रियों का आंकड़ा एआई की मदद से निकाला जाएगा. इसी के अनुसार इस साल फेस्टिवल में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जिससे फेस्टिवल के दौरान यात्री सुविधाजनक ढंग से यात्रा कर सकें.

लास्ट ईयर 60 लाख यात्रियों ने इस समय किया था सफर

रेलवे के अनुसार पिछले साल फेस्टिवल सीजन में 60 लाख से अधिक यात्रियों ने ट्रेनों में सफर किया. इसमें से सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली और मुंबई से उत्तर भारत की ओर चली थीं. रेल मंत्रालय ने सभी जोनों को निर्देश दिया है कि फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में चलाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लें. जिससे यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी न हो.

इन शहरों को ट्रेनें

बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ, महबूबनगर, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, हावड़ा, राजकोट, टनकपुर, वडोदरा, बलिया, गाजीपुर, प्रयागराज शहरों के लिए गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से ट्रेनें चलेंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post