पश्चिम मध्य रेलवे मेंअवैध वेंडर का दुस्साहस, चलती ट्रेन में टीटीई पर जानलेवा हमला, स्टाफ में आक्रोश

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल में आश्चर्यजनक घटना सामने आई है, जहां एक अवैध वेंडर ने ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) योगेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। टीटीई ने इस मामले की शिकायत कोटा जीआरपी थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी अन्य स्टाफ को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया है.

टीटीई योगेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बांद्रा-रामनगर ट्रेन (22975) में रतलाम से मथुरा तक अपनी ड्यूटी पर थे। रामगंजमंडी स्टेशन के पास, उन्होंने वातानुकूलित कोच में एक युवक को बिना टिकट यात्रा करते देखा। पूछताछ करने पर युवक ने खुद को वेंडर बताया और यह भी स्वीकार किया कि उसके पास वेंडिंग का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। जब योगेश कुमार ने युवक से नियमानुसार जुर्माना भरने को कहा, तो वेंडर भड़क गया। उसने हाथ में मौजूद किसी भारी वस्तु से टीटीई योगेश कुमार के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट आई और तुरंत सूजन आ गई। योगेश के शोर मचाने पर अन्य टीटीई मौके पर पहुंचे और वेंडर को धर दबोचा।

जीआरपी को सौंपा गया

गुरुवार की देर शाम 6:10 बजे ट्रेन के कोटा पहुंचने पर, अन्य टीटीई ने आरोपी वेंडर को कोटा जीआरपी के हवाले कर दिया। योगेश कुमार ने कोटा स्टेशन पर अपना प्राथमिक उपचार कराया और वापस ड्यूटी पर चले गए। हालांकि, रास्ते में उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद योगेश सवाई माधोपुर से वापस कोटा लौट आए। देर रात जीआरपी उन्हें इलाज और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। जीआरपी ने बताया कि टीटीई की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी वेंडर का नाम विकास सामने आया है और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post