रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन ने पमरे की जीएम के साथ बैठक में गिनाई समस्याएं

जबलपुर। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन ने गुरुवार 17 जुलाई को पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय के साथ बैठक की। इस दौरान एसोसिएशन ने जीएम को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से अवगत कराया।

जबलपुर मुख्यालय पर हुई इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी चिंताओं को शोभना बंदोपाध्याय के सामने रखा, जिस पर उन्होंने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष विशम्बर सिंह और सचिव पुरूषोत्तम आठिया सहित कई अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post