आरपीएफ ने युवक से चोरी के दो मोबाइल जब्त किए


जबलपुर।
आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व प्लेटफार्म में होने वाले अपराध को रोकने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस आरपीएफ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार स्टाफ हरिकेश दुबे और सूर्यनाथ यादव के साथ स्टेशन में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान वे मुसाफिर खाना पहुंचे जहां यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए एक 47 साल का व्यक्ति जिसे देखकर आसानी से कोई उस पर शक नहीं कर सकता है उसके द्वारा यात्रियो के बैग से दो मोबाइल चोरी किया गया। पूछताछ के लिए आरपीएफ उसे थाना लेकर पहुंची। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा मौका पाकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया। इन दोनों मोबाइल की कीमत 27 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। आरपीएफ ने उसके विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post