कोटा. वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉम. मुकेश गालव द्वारा आज शनिवार 19 जुलाई को कोटा कारखाने पहुंचकर जनसम्पर्क का कार्य किया गया। जनसम्पर्क के दौरान कर्मचारियों से उसके कार्यस्थल पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुऐ, उन्हें आश्वस्त किया की जल्द ही प्रशासन से बात कर इन समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। जनसम्पर्क के दौरान कर्मचारियों ने मुकेश गालव को अपने बीच पाकर खुले मन से उनका स्वागत किया तथा खुलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसंपर्क में महामंत्री कॉम. मुकेश गालव के साथ कारखाना शाखा के सचिव मनोज गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्यूष मौर्य, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, अब्दुल सलाम, आर. पी. मीना, गौरव कश्यप, रईस मोहम्मद, ओम प्रकाश राजपूत, कोषाध्यक्ष जशवंत सिंह सोलंकी, संघठन सचिव पंकज टटवाल, वरिष्ठ साथी अनिल शर्मा, सुधीर शर्मा, आशीष कटारा, नजीर मोहम्मद, भारत लाल मीना, प्रशन्नजीत रॉय चौधरी, कमलेश मीना, चेतराम मीना, मुरली मीना, के साथ साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव कोटा कारखाने पहुंचे, किया जनसंपर्क, रेल कर्मचारियों ने बताई समस्याएं
byKhabarAbhiTak
-
0