जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस में ' उबाल ', घेरा एसपी दफ्तर


पुलिस-कांग्रेसजनों में झड़प, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र पटवारी उर्फ जीतू के खिलाफ एपफआईआर का विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करते हुए जीतू के खिलाफ की गई एपफआईआर को वापस लेने दबाव बनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उग्र रूप से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। मौके पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। 

बताया गया है कि एसपी कार्यालय में एकत्र कांग्रेसियों की भीड़ ने एसपी से मुलाकात करने दबाव बनाया था, जिससे मौके पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित है और यह लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने की कोशिश है।

मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई तो राज्यभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post