दतिया। डबरा ग्वालियर में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसपर कुछ देर पहले ही रेप का प्रकरण दर्ज किया गया था। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने बडा़ेकला तिराहा पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिनपर गुस्साएं लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, अश्रु गैस के गोले छोड़े तो अफरातफरी मच गई।
खबर है कि गोराघाट के ग्राम पचोखरा के रहने वाले 21 साल के आकाश रावत पर दोपहर करीब 2.30 बजे एक युवती ने गोराघाट थाने में रेप का केस दर्ज कराया। पुलिस आकाश को पकडऩे डबरा पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया। कुछ ही देर बाद उसने सिमरिया टेकरी के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना से गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात परिजन आकाश का शव लेकर नेशनल हाईवे पहुंचे और बड़ोंकलां तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जब जाम खोलने की कोशिश की तो स्थिति बिगड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस के वाहन व कुछ राहगीरों की गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुसाइड से पहले आकाश ने अपने ताऊ महेंद्र सिंह रावत को कॉल कर कहा था कि पुलिस पीछा कर रही है। मैं रेलवे ट्रैक की तरफ भाग रहा हूं। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी।
युवती के परिजनों ने की थी रुपयों की मांग-
आकाश के ताऊ महेंद्र सिंह रावत ने आरोप लगाया कि गांव की युवती घर से चली गई थी। उसके परिजन ने आकाश पर उसे भगाने का आरोप लगाकर गोराघाट थाने में शिकायत की थी। थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया और समझौते की कोशिश की गई। युवती के परिजन ने समझौते के एवज में 15 से 20 लाख रुपए की मांग की। आकाश के परिवार ने 10 लाख रुपए देने की बात कही, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर दी गई। इसके बाद आकाश मानसिक तनाव में आ गया। उसने सुसाइड कर लिया।
11 नामजद और 45 अज्ञात पर केस-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचा और पुलिस पर हमला किया गया। इस मामले में गोराघाट थाना पुलिस ने 11 नामजद और 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, पथराव व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में जयेन्द्र सिंह सोमवंशी, उदयभान रावत, सोनू रावत, भरत रावत, महेन्द्र रावत, प्रवेश रावत, संजू रावत, अटल रावत, नरेश रावत, रामगोपाल कोटरा शामिल हैं।
डबरा पुलिस करेगी मामले की जांच-
आकाश की मौत डबरा क्षेत्र में हुई इसलिए आत्महत्या से जुड़े पूरे मामले की जांच डबरा पुलिस करेगी। वहीं परिजन एफआईआर व उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हालात सामान्य करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है।