जबलपुर। शहपुरा ऑयल डिपो से टैंकरों में पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाला एक मामले का मंगलवार को खुलासा हुआ है। पुलिस ने टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अन्य दो युवकों को भाग जाना बताया है। पूुलिस ने मौके पर एक कार सहित टैंकर से निकाला गया पेट्रोल-डीजल जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि देर रात धनवंतरीनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाईन एवं शहपुरा की टीम ने सीतासरोवर ढाबा के पास दबिश दी। ढाबा के बाजू से लोहे के गेट के अंदर एक टैंकर खडा था, जिससे 2 व्यक्ति पैट्रोल निकाल रहे थे। दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा किया था। वे खेतों से होते हुये भाग गये।
मौके पर टैंकर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अशोक यादव निवासी मुख्तयारगंज, सतना बताया। उसका कहना था कि वह टैकर क्रमांक एमपी 19 एचए 7417 में 14 हजार लीटर पैट्रोल एचपीसीएल डिपो शहपुरा से भरकर जबलपुर तरफ ले जा रहा था। शहपुरा से आगे जबलपुर रोड पर सीतासरोवर ढाबे के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाडी रोकने कहा तो उसने साईड में गाडी खडी किया। वह व्यक्ति बोला हम डीजल पैट्रोल की टैंकरों से कटिंग कर बेचते है। यदि 60 रूपये लीटर में पैट्रोल बेचना चाहते हो तो हम पैट्रोल खरीद लेंगे।
चालक ने टैंकर को लोहे के गेट कें अंदर खडा कर दिया था। दोनों व्यक्ति टैंकर में सटक लगाकर बाल्टियों से पैट्रोल निकाल रहे थे। पुलिस के आ जाने पर पेट्रोल निकालने वाले दोनों व्यक्ति भाग गये। उसके टैंकर से लगभग 120 लीटर पैट्रोल निकाल कर नीले रंगे के केनों में भरकर रखे थे। मौके पर 12 केनो में पेट्रोल एवं 3 केनो में डीजल भरा हुआ था। एक सैंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 व्ही 9300 में पीछे की ओर की सीट पर 2 केनों मे से 1 केन में 10 लीटर डीजल एवं 1 केन में 10 लीटर पैट्रोल भरा हुआ मिला।
पुलिस दल ने मौके से 13 केनो में कुल 650 लीटर पेट्रोल, एवं 4 केनो में 160 लीटर डीजल कीमती लाग 80 हजार 200 रूपये, 1 टैंकर एवं सैंट्रो कार, 4 बाल्टी, 2 सटक, तेल मापक यंत्र, 1 चुंगी व 11 प्लास्टिक की खाली केन जब्त की।