शांतिनगर में दिन दहाड़े वारदात
जबलपुर। मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चलने वालों अब अलर्ट हो जाओ। कहीं ऐसा न हो कि कोई आपका मोबाइल छीनकर भाग जाए। आजकल ऐसी वारदातें हो रही हैं, जिसमें घर से निकलने वाले लोगों पर शातिर लोगों की नजर है। हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शांतिनगर की गली नंबर 20 में रहने वाला राज हल्दकार रविवार शाम को घर से बाहर निकला था। उस दौरान वह मोबाइल पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहा था। पुलिस ने बताया कि उस दौरान हुआ यह कि वह पैदल-पैदल गली नंबर 21 में रहने वाले अपने दोस्त के घर जा रहा था। तभी तालाब के पास सामने से आ रहे ग्रे रंग के स्कूटर सवारों ने एक झटके से उसका मोबाइल छीन लिया और तेज गति से वाहन सहित भाग गए। राज ने चीखते हुए स्कूटर के पीछे दौड़ लगाई थी लेकिन आरोपी युवक भागने में कामयाब रहे। छात्र ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी के पफुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।