जबलपुर. डॉक्टर्स डे पर आज 1 जुलाई को पूरे देश के साथ-साथ जबलपुर में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सकों का सम्मान किया जा रहा है, इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आज सोमवार को आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (एआईआरआरईएफ) ने फूल, मिष्ठान्न देकर चिकित्सकों को सम्मानित किया. उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.डॉक्टर्स डे के अवसर पर आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा रेलवे अस्पताल में माननीय सीएमडी महोदय, एम डी महोदय एवं अन्य उपस्थित सभी डॉक्टर का फूल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संगठन के जोनल महामंत्री श्री नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष श्री के जी गोस्वामी, हरीश भारद्वाज देवेंद्र सिंह ए एम दास, सतीश कुमार, केके वर्मा, सीताराम विश्वकर्मा, डीआर महापात्रा एवं अन्य रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाक्टर्स डे : एआईआरआरईएफ ने रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों का किया सम्मान, उनकी सेवा भाव को सराहा
byKhabarAbhiTak
-
0