अधारताल। अंबेडकर नगर में रहने वाली एक महिला दो साल भी अपनी ससुराल में नहीं रह पाई। महिला को उसके पति ने तलाक कहते हुए घर से बेदखल कर दिया। महिला ने मामला पुलिस में दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
अधारताल पुलिस ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली निशा अंजुम ने लिखित शिकायत की है कि उसका विवाह 2023 मे मुस्लिम रिती रिवाज से अम्बेडकर कालोनी में रहने वाले नवाजिस रहमान के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति नवाजिस रहमान, सास शबाना बी, ननद नूरी दहेज को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित करती रही। 13 जुलाई को मेरे पति नवाजिस ने हाथ-मुक्को से मारपीट की थी। 14 जुलाई की रात पति नवाजिस ने मुझे तलाक कहते हुए घर से निकाल दिया। वह अपने घर चली गई थी।