पहलवान बाबा की पछाड़ ! मंदिर हटाने गया केंट बोर्ड का अमला बैरंग लौटा


मंदिर को हटाने बचा बवाल, पहले होगी जमीन की जांच, फिर कार्रवाई

जबलपुर। मंडला नेशनल हाइवे 12 ए पर बुधवार की दोपहर पहलवान बाबा ने अतिक्रमण हटाने गए अमले को ऐसी पछाड़ लगाई कि अमला बैरंग वापस लौट गया। मामला था गोराबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित पहलवान बाबा का मंदिर। इसे हटाने को लेकर विवाद हो गया था। मौेके पर आर्मी सेंटर से लगी खुली जमीन पर सालों पहले बनी पहलवान बाबा (मढिया) के मंदिर को हटाने के लिए कैंट बोर्ड, आर्मी स्टेशन सेल का अमला पहुंचा था।  

अमले को देखकर लोगों का विरोध

अमले को देखकर क्षेत्रीय लोगों का विरोध शुरू हो गया था। मौके पर लोगों का कहना था कि उक्त जमीन कैंट बोर्ड की नहीं है। लिहाजा वो मंदिर को नहीं तोड़ सकते हैं। जब विरोध काफी देर तक जारी रहा तो इसकी सूचना कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिनेश कुमार झांगू को दी गई थी।

एसडीएम तक पहुंचा मामला

बताया जाता है कि कैंट बोर्ड अध्यक्ष ने एसडीएम कैंट से संपर्क साधते हुए मौके पर जिला प्रशासन का सक्षम अधिकारी भेजने की बात कही। दोपहर तीन बजे मौके पर तहसीलदार पहुंचे थे। तहसीलदार ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों और क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा की। पहलवान बाबा मढ़िया के पास यह तय किया गया है पहले जमीन के मालिकाना हक के संबंध में स्थिति को साफ किया जाएगा। इसके बाद कोई फैसला हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post