नई दिल्ली. रेल मंत्रालय ने ट्रेन कंट्रोलर के 60 फीसदी पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है.रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिये ये पद भरे जाएंगे.
मंत्रालय के मुताबिक, कंट्रोल डिपार्टमेंट में 60 फीसदी खाले पड़े पदों पर सीधी भर्ती बोर्ड द्वारा की जाएगी. ये सभी पद स्नातक स्तर के अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, 'यह परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा को क्या नाम दिया जाएगा, ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है.
नियंत्रण विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 2017 तक विभाग में सीधी भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित रेलवे ट्रैफिक अप्रेंटिस परीक्षा के माध्यम से होती थी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, 2017 में परीक्षा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद कंट्रोल डिपार्टमेंट में सीधी भर्ती बंद हो गई. सभी पदों को फीडर कैडर जैसे गार्ड, स्टेशन मास्टर और ट्रेन क्लर्क के माध्यम से भरा जाता था.
अधिकारी ने बताया, चूंकि नियंत्रण विभाग में वेतन-भत्ते फीडर कैडर के बराबर या उससे अधिक नहीं थे, इसलिए चुने जाने वाले कर्मचारी विभाग में आने से इनकार कर देते थे. कंट्रोल डिपार्टमेंट में प्रतिभाशाली कर्मचारियों की कमी की सबसे बड़ी वजह यही रही. इस विभाग को भारतीय रेलवे का ब्रेन माना जाता है. हालांकि, नए सुधारों के साथ अब अच्छे अभ्यर्थियों को सीधे यहां तैनात किया जाएगा और इससे ट्रेन संचालन में सुधार होगा. मंत्रालय की ओर से जारी सर्क्युलर के मुताबिक, बाकी 40 फीसदी पद मेरिट के आधार पर या विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के जरिये भरे जाएंगे.