उड़द के दाम ने मचाया बवाल, किसानों ने किया चकाजाम, देखें वीडियो



पाटन : उड़द के रेट को लेकर पाटन में किसानों का हंगामा 

जबलपुर। पाटन की कृषि उपज मंडी में गुरूवार को उड़द के रेट को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। उड़द के दाम को लेकर किसानों ने सड़क पर चकाजाम कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव घूस लेता है। 5300 रेट पर खुले उड़द के दाम का विरोध करते हुए किसानों ने धरना दिया था। मौके पर पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर मामला शांत करवाया और उड़द की बोली 6000 रूपए खुलने पर चकाजाम समाप्त किया जा सका। 


किसानों द्वारा उड़द के कम रेट को लेकर गुरूपर पाटन के मंडी प्रांगण के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इस दौरान मंडी में उड़द लेकर बेचने के लिए पहुंचे किसानों द्वारा उड़द के कम रेट पर खरीदने को लेकर जमकर हल्ला बोल दिया। किसान मंडी प्रांगण से बाहर निकलकर जबलपुर-पाटन मार्ग को बंद कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जाम की जानकारी लगते ही पाटन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी किसानों को समझाइए दी। किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। किसानों का कहना था कि कृषि उपज मंडी पाटन में उड़द की बोली 5300 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू की जा रही है। इसमें मंडी सचिव पर आरोप लगाया गया कि वे व्यापारी की सांठगांठ से किसानों को ठग रहे हैं, जिनकी मेहनत का हक मार रहे हैं। किसानों के तर्क को प्रशासनिक अफसरों ने मंडी सचिव सुनील पांडे से चर्चा की गई और किसानों के हक में फैसला लेकर चकाजाम समाप्त करवाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post