शिवभक्ति में लीन कावड़ यात्रा में गूंजे हर-हर महादेव


गौरीघाट से निकली यात्रा, शामिल हुए बड़े-बूढ़े और बच्चे

जबलपुर। सावन माह के द्वितीय सोमवार को गौरीघाट कांवड़ या़त्रा निकाली गई है। यात्रा में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। शिव भक्त जन बच्चों के साथ कई किलो मीटर तक कांधे गले में बड़े-छोटे पात्रों में जल लेकर कैलाशधाम के महादेव मंदिर तक यात्रा जारी रही है। 

संस्कार कांवड़ यात्रा में सोमवार को समर्थ सरकार के पावन सान्निध्य एवं संतों के नर्मदा पूजन के उपरांत गौरीघाट से आरंभ हुई। संयोजक शिव यादव ने बताया कि इस विशाल धार्मिक यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

इन्होंने बताया कि प्रत्येक कांवड़िया दो पात्रों के साथ यात्रा में सहभागी बना है। एक पात्र में नर्मदा जल और दूसरे में देव स्वरूप पौधा होगा। ये पौधे यात्रा के अंतिम पड़ाव पर भोलेनाथ के जलाभिषेक उपरांत रोपित किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।


यह यात्रा गौरीघाट से शुरू होकर बंदरिया तिराहा, शास्त्री ब्रिज, बड़ा फुहारा, सराफा, फूटाताल, घमापुर, रांझी होते हुए मटामर स्थित कैलाशधाम में भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हुई।

कांवड़ यात्रा में शिव यादव, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निलेश रावल, राजेश यादव, रंजीत सिंह, गौरेया यादव, धमेंद्र नामदेव, राजेन्द्र मिश्रा, कमलेश सिंह, पवन यादव, संदीप शर्मा, रामरतन यादव मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post