नूंह. हरियाणा के नूंह जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार को जयसिंहपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने महज 20 रुपये के लिए अपनी 56 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटा नशे का आदी है और लंबे समय से गांजा व अफीम का सेवन कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जमशेद ने अपनी मां, राजिया से 20 रुपये मांगे. मां के इनकार करते ही जमशेद आगबबूला हो गया और उसने पास रखी कुल्हाड़ी से अपनी मां पर हमला कर दिया. राजिया की मौके पर ही मौत हो गई.
शव के साथ बिताई पूरी रात
इस वारदात के बाद जो बात सामने आई है वो और भी ज्यादा खौफनाक है. पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी जमशेद ने पूरी रात अपनी मां के शव के साथ उसी घर में बिताई. रविवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
चार महीने पहले हुआ था पति का निधन
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है. राजिय़ा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि राजिय़ा के पति, मुबारक, का निधन अभी चार महीने पहले ही हुआ था. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इस जघन्य अपराध ने समाज में नशे के भयानक परिणामों को एक बार फिर उजागर कर दिया है.