बहू ने प्रताड़ित होकर खाया था जहर, पति पर एफआईआर


जबलपुर।
संजीवनीनगर में एक मामला सामने आया है, जिसमें भाई की साली की शादी अपने छोटे भाई से करवान चाहते थे, लेकिन इत्तिफाक, उसकी शादी नहीं हो सकी। भाई की शादी अन्य जगह पर हो गई। अब क्या था, ससुराल में कदम रखते ही नईनवेली बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। परेशान बहू ने थक-हारकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर दोषियों को बेनकाब कर दिया।

संजीवनीनगर पुलिस ने बताया कि 28 मई को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली कि अंधमूक बाईपास निवासी रिया सिंह की इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मर्ग जांच मे मायके पक्ष के कथन लिए गए, जिसमें यह सामने आया कि मृतिका रिया सिंह एवं रिया के पति आशीष सिंह के बीच विवाद होते रहते थे। मृतिका का पति आशीष सिंह के भाई धर्मेन्द्र की साली रोहणी सेंगर उनके पास लगभग एक साल से रह रही थी। इसकी शादी

आशीष से कराना चाहते थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे। रिया के पति द्वारा रिया के साथ मारपीट की जाती थी। मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पति द्वारा चोरी का आरोपी भी रिया सिंह पर लगाकर प्रताड़ित किया गया। इससे परेशान होकर रिया ने आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने मर्ग जांच पर आरोपी आशीष सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके उसे अभिरक्षा में ले लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post