कानपुर. यूपी के कानपुर देहात में कानपुर-दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर स्टेशन के पास बुधवार 16 जुलाई की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे युवक और युवती के शव पड़े मिले। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रैक के पास शव पड़े देख, दोनों के प्रेमी युगल होने व ट्रेन कटकर जान दिए जाने की चर्चा करते रहे। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
शिवली थाना क्षेत्र के मैथा रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन के खंभा नंबर 1050/26-24 के पास महिला व पुरुष के शव पड़े होने जानकारी पर मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसी बीच पास रहने वाले लोग भी जा पहुंचे। ग्रामीण दोनों के प्रेमी युगल होने व ट्रैक पर लेटकर जान दिए जाने की चर्चा करते रहे। वहीं कुछ लोग ट्रेन से गिरने की चर्चा करते रहे।
क्षतविक्षत शव देख पुलिस ट्रेन के सामने आने व टक्कर लगने के बाद ट्रैक किनारे गिरने का अनुमान लगाती रही। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी दोनों की पहचान नहीं हो सकी। शिवली थाना प्रभारी शीलेद्र यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक युवक नीली शर्ट व ग्रे कलर का पैंट पहने हुए हैं, जबकि महिला फिरोजी रंग का कुर्ता व खाकी रंग की लेगी, ग्रे कलर का दुपट्टा पहने है। शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
