पुलिस अधिकारियों के अनुसार सास-बहू गांव में अज्ञात व्यक्ति ने नवजात बालिका की हत्या कर लाश को एक कचरे के ढेर में फेंक दी। आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग कुछ लोग जब कचरा फेंकने के लिए पहुंचे तो नवजात बालिका की लाश देखी तो पुलिस को खबर दी। बालिका की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। नवजात के गले में चोट के निशान देखकर यही कहा जा रहा था कि किसी ने हत्या करने के बाद लाश को कचरे में फेंक दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है किसी को नवजात को फेंकते हुए देखा है या नही।