ALERT : रात 8 बजे के बाद बढ़ जाएगा नर्मदा का जल स्तर


बरगी डेम से छोड़ा जाएगा 4498 क्यूमेक पानी

जबलपुर। मंडला-डिंडौरी में तेज बारिश से बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक  बढ़ते बरगी बांध के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ ने बांध से जल निकासी बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे बांध का वॉटर लेबल बैलेंस किया जा सकेगा। रात 8 बजे के बाद जल निकासी बढ़ाने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ जाएगा। 

बरगी बांध के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के मुताबिक शनिवार को प्रातः 08 बजे बांध का जल स्तर 420.05 मीटर आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता  2464 एमसीएम 77.48 प्रतिशत है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्यूमेक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रविवार को रात्रि 8 बजे जल की निकासी को 3177 क्यूमेक से बढाकर 4498 क्यूमेक किया जायेगा। इससे बांध के 15 गेट 2ण्16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। इससे नर्मदा नदी के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post