छत्तीसगढ़- मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

 
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कम से कम छह नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार दोपहर उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। सुरक्षा बलों ने इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया था।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद मुठभेड़ स्थल से अब तक छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मौके से एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post