उप मुख्यमंत्री ' जगदीश देवड़ा ' के करीबी भाजपा युवा नेता ' श्यामलाल धाकड़ ' की हत्या


घर के उपरी मंजिल में अकेले सो रहे थे श्यामलाल धाकड़, पैनल पीएम के लिए शव भेजा

मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के करीबी मंदसौर के युवा नेता श्यामलाल धाकड़ की देर रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। श्यामलाल गत रात घर के उपरी मंजिल में अकेले सोने चले गए थे। जब सुबह कापफी देर तक नीचे नहीं आए तो परिजनों ने उपर जाकर देखा तो धाकड़ खून से लथपथ पड़े हुए थे, उनके शरीर में धारदार हथियार के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने शव पेनल पीएम के लिए रवाना किया।

मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में भाजपा के युवा नेता श्यामलाल धाकड़ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी बताए जा रहे हैं। इनकी गत रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या की है। 

बूढ़ा मंडल के थे भाजपा उपाध्यक्ष

जिले के नाहरगढ़ में बूढ़ा मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ थे। इस घटनाक्रम का पता परिजनों को शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगा जब वे सुबह 10रू30 बजे तक भी उठकर नीचे नहीं आए। परिजन जब वहां पहुंचे और उनका क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए।

उप मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का है गांव

श्यामलाल धाकड़ बूढ़ा मंडल नाहरगढ़ के बीजेपी उपाध्यक्ष थे। वह पहले सांसद प्रतिनिधि रहने के अलावा अफीम सलाहकार समिति के किसान प्रकोष्ठ के सदस्य भी रहे हैं। नाहरगढ़ मंडल का हिंगोरिया बड़ा गांव उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा का ही गांव है। लिहाजा वे उपमुख्यमंत्री से भी करीब से जुड़े हुए थे।

पुलिस कर रही जांच

एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच शुरू की जा रही है। श्यामलाल धाकड़ का शव पैनल पीएम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड मौके पर सर्चिंग कर रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post