रामलीला समिति आंदोलित, किराया वृद्धि वापसी नहीं 15 को सदर बंद करेंगे
जबलपुर। शिवाजी ग्रांउड में होने वाले धार्मिक आयोजनों पर आयोजन समितियों से रेंट वसूली के आदेश पर जमकर विवाद मचा हुआ है, इस मामले में अब केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी सक्रिय हो गये हैं, उन्होंने सोमवार 14 जुलाई को बोर्ड प्रेसीडेंट दिनेश कुमार जांघू से आर्मी स्टेशन सेल कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान कैंट बोर्ड सीईओ अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे। श्री रोहाणी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान नि:शुल्क रहेगा.
विधायक अशोक रोहाणी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि शिवाजी मैदान में धार्मिक आयोजनों को लेकर शुल्क लेने के विषय में आज ब्रिगेडियर दिनेश कुमार जांघू से भेंट कर उन्हें पत्र सौंपा। जिसमें उनसे आग्रह किया कि धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान के नि:शुल्क उपयोग हेतु अनुमति प्रदान की जाये, जिसे उन्होंने स्वीकार कर अनुमति दी। अत: आगामी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शिवाजी मैदान का उपयोग नि:शुल्क रहेगा।
सदर रामलीला समिति आक्रोशित
वहीं किराया वृद्धि मामले में रामलीला समिति का कहना है कि धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान को पूर्व की भांति ही नि:शुल्क दिया जाएगा, इसका फुल बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया जाए। मतलब लिखित तौर पर आदेश जारी किया जाए. सके साथ ही दशहरा आयोजन एवं दंगल आयोजन के लिए पूर्व की तरह बैरिकेटिंग 100000 राशि एवं दंगल में रेत की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी पूर्व की तरह यथावत रखा जावे। आज सोमवार की शाम तक लिखित आदेश जारी नहीं हुआ तो 15 जुलाई को सदर बाजार बंद कराया जाएगा।