सख्त कानून, लचीली पुलिस ! तभी तो कार्रवाई होने के बाद हालात ' जस के तस '

पुलिस-प्रशासन की टीम कार्रवाई करते हुए।

जबलपुर।
कानून भले ही कितना सख्त हो लेकिन पुलिस का रवैया लचीला ही है। पुलिस-प्रशासन आज कार्रवाई करता है और चंद घंटों बाद हालात जस के तस हो जाते हैं। आखिर, क्या लोगों को पुलिस का खौफ नहीं है? या फिर कानून की परवाह नहीं कर रहे हैं? ये ऐसे सवाल हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर रोजाना जाम और भीड़भाड़ के हालात बन रहे हैं। कहीं, अवैध पार्किंग होती है, तो कहीं सिग्नल तोड़ा जाता है। अतिक्रमण करके यातायात बाधित हो रहा है तो कभी सड़क पर ही पार्किंग हो रही है। यह हालात किसी बड़े कस्बे से कम नहीं है। शहर अब महानगरों की ओर दौड़ रहा है लेकिन पुलिस का कमजोर रवैया यहां की व्यवस्थाओं को चौपट कर रहा है। 

एक दिन पहले पुलिस का दावा था कि शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्यस्ततम् क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटवाया है और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर संगीता डामोर एवं थाना प्रभारी यातायात घमापुर इन्द्रा ठाकुर सहित यातायात, घमापुर, सिविल लाईन थाना और नगर निगम की टीम थीं। टीम ने पुल नम्बर 01 से इंद्रिरा मार्केट, मालगोदाम चौक में हाथ ठेले, टपरे वालों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया। 

जागरूकता कार्यक्रम के तहत इंद्रिरा मार्केट, मालगोदाम चौक क्षेत्र में दुकानदारों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। ई-रिक्शा चालकों को यातायात निमयों से अवगत कराया और उन्हें निर्धारित रूट पर चलने की हिदायत दी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post