रादुविवि: कुलसचिव (परीक्षा) का दायित्व ' अजय ' को सौंपा


जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वद्यालय में कुल सचिव के सेवानिवृत होने के बाद खाली हुए यह पद अनुविभाग अधिकारी अजय कुमार झारिया को सौंप दिया है। ये अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त रूप से कुल सचिव का दायित्व उठाएंगे। झारिया अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं। रादुविवि में इन पर बढ़ाए गए दायित्व को लेकर चर्चा यह है कि सालों से पदस्थ झारिया कुलसचिव के कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे। गौरतलब है कि झारिया कार्यकाल में बेदाग रहे हैं, जिसे देखते हुए रादुविवि प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post