गोरखपुर सुपरफास्ट अब आजमगढ़ तक जाएगी, गोदान का भी हुआ विस्तार


जबलपुर।
रेल प्रशासन ने गोरखपुर में अधोसंरचनात्मक चल रहे निर्माण कार्य के कारण गोरखपुर जाने वाली दो ट्रेनों का गोंडा और आजमगढ़ तक अस्थायी आधार पर विस्तार करने का निर्णय लिया है। ये दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल से भी गुजरती है। 

एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 20103 अब 05 दिसंबत तक आजमगढ़ तक चलेगी। ट्रेन एलटीटी से प्रातः 05.23 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 20104 अब 06 दिसंबर तक आजमगढ़ से प्रस्थान करेगी। ट्रेन आजमगढ़ से शाम 18.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन भोर 04.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।


एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 

ट्रेन संख्या 11055 अब 7 दिसंबर तक गोंडा तक चलेगी। यह ट्रेन एलटीटी से सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 23.00 बजे गोंडा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 11056 अब 07 दिसंबर तक गोंडा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोंडा से भोर 03.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post