संदिग्ध परिस्थिति में किसान की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए मारपीट करने के आरोप, एक मामले में संदेही था


जबलपुर। बेलखेड़ी गांव थाना बेलखेड़ा जबलपुर में किसान लोचनसिंह लोधी की आज इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। लोचनसिंह की मौत के मामले में परिजनों ने बेलखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाए है कि पूछताछ के दौरान मारपीट की गई थी, जब हालत बिगड़ी तो मेडिकल अस्पताल में छोड़कर भाग गए। परिजनों ने मामले में जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में थानाप्रभारी गाजीवती पुसाम ने आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि युवक कुछ खाकर गंभीर हालत में थाना आया था, यहां पर हालत को देखते हुए तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया था। 

                           खबर है कि ग्राम बेलखेड़ी में एक जून 2025 को कल्लूबाई उम्र 60 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में की जांच में पुलिस को पता चला कि लोचनसिंह लोधी व उसका साथी प्रदीप का महिला के घर आना जाना था। मामले में पूछताद के पुलिस द्वारा दोनों को थाना बुलाया जा रहा था। इस बीच पांच जुलाई से पुलिस द्वारा लोचन के साथ मारपीट की जा रही थी, जब वह थाना से घर आया तो डरा हुआ था। लोचनसिंह की हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान परिजनों ने एक वीडियो बनाया था जिसमें लोचन ने आरोप लगाए कि पुलिस पूछताछ के लिए थाना बुलाती और मारपीट करती रही, यहां तक कि रुपयों की मांग भी की गई। किसान लोचनसिंह की मौत से आक्रोशित परिजनों ने एसपी आफिस पहुंचकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के भाई रूपसिंह ने बताया कि उसका भाई खेती-किसानी करता था। कल्लू बाई की मौत के मामले में पुलिस को लोचन व प्रदीप पर शक था। 1 जुलाई को पुलिस लोचन को पकड़कर थाने लाई और 4 जुलाई तक थाने में रखा और फिर छोड़ दिया।

थाना आया, पूछने पर कहा कुछ खाकर आया है-

खबर है कि  5 जुलाई को उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, इसके बाद  छोड़ दिया था। 6 जुलाई की दोपहर वह बाइक से थाने आया सभी से नमस्ते किया। जब पूछा कि आज क्यों आया तो किसान लोचनसिंह ने कहा कि कुछ खाकर आया है। इसके बाद थाना परिसर में उल्टी करने लगा। थानेदार ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर लोचन सिंह को बेलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसके परिजनों को सूचना दी गई।

कुछ खाकर आया, थाने में करने लगा उल्टी-

पुलिस का कहना है कि मृतका के रिश्तेदारों ने बताया था कि लोचन गलत नीयत से कल्लू बाई को परेशान करता था। दो साल पहले पंचायत में शिकायत भी हुई थी। पूर्व सरपंच ने डांट भी लगाई थी। लोचन शराब पीने का आदी था। उसका विवाह नहीं हुआ था और वह मृतका के घर से 500 मीटर की दूरी पर रहता था।


Post a Comment

Previous Post Next Post