अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड डीएसपी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी, बेटे और बहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रिटायर्ड डीएसपी ने घटना के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तरसेम सिंह का अपनी पहली पत्नी और बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी झगड़े को लेकर दोनों पक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचे थे।
पुलिस अभी मामले को समझने का प्रयास कर ही रही थी कि थाने के बाहर दोनों पक्षों में फिर से तीखी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर तरसेम सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और एक के बाद एक करीब 4 राउंड फायर कर दिए। गोलियाँ सीधे उनकी पत्नी, बेटे और बहू को जा लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
थाने के बाहर हुई इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तरसेम सिंह ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जाँच शुरू कर दी है।