मुंबई लोकल ट्रे्न की हालत खराब, रेल सेफ्टी दरकिनार, बन रहे हादसे के आसार !
मुंबई। सीएसटी मुंबई से ढाणे के बीच चलने वाली लोकल ट्रे्नों में यात्री छाते लगाकर और रेनकोट पहनकर सफर कर रहे हैं। महराष्ट्र् में हो रही तेज बारिश के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जाहिर है कि सफर में लोग ट्रे्न के भीतर बारिश से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो एक लोकल ट्रे्न का है। वीडियो में लोग छाता लगाकर बैठे हुए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे भी हैं, जो रेनकोट लगाए हुए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। मुंबई में लोकल ट्रेनों की छत से पानी टपकने लगा है, जिससे यात्री पॉलिथिन और छाते का उपयोग कर रहे हैं। बारिश के कारण लोकल ट्रेनें पंद्रह से बीस मिनट तक देरी से चल रही हैं और ट्रैफिक भी धीमा हो गया हैं। भारी बारिश के बीच लोकल ट्रेन की छत टपकने लगी। छत से टपकते बारिश के पानी से बचने के लिए यात्री सिर पर पॉलिथिन बांधे और छाता खोलकर यात्रा करते दिखे।