संजीवनीनगर मेन रोड पर गुरूवार रात वारदात, स्कूटर सवार युवक भाग गए
जबलपुर। गढ़ा मेन रोड पर अब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जहां संजीवनीनगर थाने से कुछ ही दूरी पर गौतम जी की मढ़िया के पास एक वयोवृद्ध महिला का मंगलसूत्र छीनकर स्कूटर सवार युवक भाग गए। महिला मौके पर चीखती-चिल्लाती रह गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
संजीवनीनगर पुलिस के मुताबिक संजीवनीनगर निवासी आशा राजपूत ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह गुरूवार शाम 5 बजे कछपुरा ब्रिज के पास स्थित हनुमान मंदिर गौतम मड़िया पैदल गयी थी। पैदल ही विपरीत साईड से घर आ रही थी। रात लगभग 8 बजे ज्योति कलेक्शन के सामने मेन रोड़ संजीवनीनगर पहॅुची, तभी शाहीनाका तरफ से स्कूटी मे 2 लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र बलपूर्वक छीन कर संजीवीनी नगर गेट से अंदर तरफ भाग गये। उसके मंगलसूत्र में काले गुरिया एवं बीच बीच में सोने के गुरिया कुल 12 लगे थे एवं एक छोटा लाकेट पचकोण जैसा था।