जबलपुर। शहर की सीमा के बाहर से अवैध रूप से अंग्रेजी कार की तस्करी करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। बुधवार की रात चमचमाती एक लग्जरी कार से पुलिस ने 59 बॉटल एवं 290 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि देर रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेडई 9681 में भारी मात्रा में शराब भरकर तिलवारा, नयागांव होते हुये शीलांकुज से रीवा कालोनी के पीछे आएगी। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम ने छापा मारा और उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रामपुर निवासी दीपांशु मरावी बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 11 नग कार्टून में अंग्रेजी शराब जब्त की हैै। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि वह किससे शराब लेकर कहां सप्लाई करने जा रहा था।
जबलपुर। शहर की सीमा के बाहर से अवैध रूप से अंग्रेजी कार की तस्करी करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। बुधवार की रात चमचमाती एक लग्जरी कार से पुलिस ने 59 बॉटल एवं 290 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि देर रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेडई 9681 में भारी मात्रा में शराब भरकर तिलवारा, नयागांव होते हुये शीलांकुज से रीवा कालोनी के पीछे आएगी। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम ने छापा मारा और उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रामपुर निवासी दीपांशु मरावी बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 11 नग कार्टून में अंग्रेजी शराब जब्त की हैै। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि वह किससे शराब लेकर कहां सप्लाई करने जा रहा था।