2000 स्कूली बच्चों के आंखों की जांच से खुलासा
जबलपुर। गौरीघाट के स्कूल में बच्चों की आंखों के जांच से यह खुलासा हुआ है कि बढ़ते समय में मोबाइल-टीवी की वजह से बच्चों की आंखें प्रभावित हो रही हैं। जांच के बाद बच्चों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया है।
मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष डा अजय वाधवानी ने बताया कि बच्चों की जांच साईं शिवा नेत्रालय द्वारा की गई है, इसमें 2000 स्कूली बच्चों की जांच में यह सामने आया है कि हर कोई मोबाइल एलैपटॉप, टीवी की अधिकता से जूझ रहा है। इसमें आंखो का बचाव ज़रूरी है। भविष्य निर्माण और सफल होने में आंखो की रोशनी बराबर होना ज़रूरी है। इसके लिए ज़रूरी है २० मिनिट से ज़्यादा टीवी, मोबाइल ना देखे। बिना डॉक्टर सलाह के बिना कोई ड्राप आंख में ना डाले, रोज़ योगा करे। रात को आंख धोकर सोए। नींद पूरी ले और किताबों से पढ़ने की कोशिश ज़्यादा से ज़्यादा करें। ये आंखो की रोशनी और क्षमता बढ़ाएगी।
यह कार्यक्रम मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन और साईं शिवा नेत्रालय द्वारा किया गया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अमित सिसोदिया के मार्गदर्शन में डॉ आशीष नेमा, भावना निगम, आशीष त्रिपाठी, अरविंद पाठक, डा अभिषेक जैन शामिल हुए।