जबलपुर। माढ़ोताल में रहने वाली एक किशोरी घर से तड़के टहलने निकली थी लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने उसकी काफी खेाजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आखिरकार, पुलिस ने मामला पुलिस को सौंपा। पुलिस दल ने किशोरी के मोबाइल नंबरों को ट्रे्स कर लोकेशन निकाली, जिसमें वह धार जिले में होना पाया गया। पुलिस दल ने लोकेशन पर पहुंचकर किशोरी को दस्तयाब किया और उसे भगाने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी सुबह घर से टहलने निकली थी, जिसके बाद वह गायब हो गई थी। परिजनों के रिपोर्ट पर किशोरी की छानबीन शुरू की गई थी। सायबर टीम के जरिए युवती का लोकेशन धार जिले में मिला। लोकेशन के आधार पर टीम को धार रवाना किया गया और नाबालिग को बरामद करने के साथ ही उसका अपहरण करने वाले युवक को भी दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रवि कोरी नाबालिग को बहला-फुसला कर धार ले गया था।