रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम, रक्षाबंधन पखवाड़े के तहत सैनिकों का होगा सम्मान
जबलपुर। विद्या भारती महाकौशल प्रांत की सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों के सौजन्य से रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम र्यक्रम का आयोजन आज बुधवार को मालवीय चौक पर सुबह 11.15 बजे किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया इस भावनात्मक व प्रेरणादायक आयोजन में बहनें अपने हाथों से बनी हुई स्वदेशी राखियो वीर सैनिकों को बांधेंगी। आरती से स्वागत करेंगी। फूल वर्षा द्वारा उनके समर्पण और त्याग को नमन करेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से होगा तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा।
