नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने निकाली साइकिल रैली, ली शपथ
जबलपुर। अरे, देख ना। वो जा रहे हैं एसपी साहब। वो नहीं बीच वाले हैं। किनारे वाले और कोई पुलिस अधिकारी हैं, हम नहीं जानते हैं। ये ऐसा मंजर था, जब गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस कर्मियों ने रैली निकाली थी। रैली में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी साइकिल में सवार थे। इस रैली का मकसद समाज को नशा मुक्त करना था।
रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर मालगोदाम, हाईकोट चौक, घंटाघर, बडी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, रानीताल चौक, शिवाजी चौक, मदनमहल थाने के सामने से ब्लूम चौक, भंवरताल, रसल चौक, इन्कमटैक्स चौराहा, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक, मालगोदाम चौक से होते हुये वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रैली समाप्त हुई।
युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ है...
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। इन्होंने बताया कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को प्रभावित करता है। युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ होती है, यदि यही शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए तो यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्षति है।
स्वयं शपथ ली
पुलिस का प्रयास है कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को इस अंधकार से दूर रखें। रैली पूर्व एसपी ने स्वयं शपथ ली तथा उपस्थित सभी ने शपथ लेते हुये कहा कि मैं न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करवाउंगा। बदलाव की शुरूवात अपने आप से ही होनी चाहिये। हम सब मिलकर अपने जिले को नशा मुक्त बनाने का दृढ निश्चय करें।