बापूनगर की टपरिया में चल रहा था नशीले इंजेक्शन का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो



जबलपुर।
रांझी के बापूनगर में नाले के किनारे बनी टपरिया में नशीले इंजेक्शन के खरीद-फरोख्त का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने बुधवार की रात सूचना मिलते छापा मारा और एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 32 इंजेक्शन बरामद किए हैं। 

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि बुधवार शाम क्राईम  ब्रांच की सूचना पर खेरमाई मंदिर, बापू नगर नाला के पास टपरिया में नशे के इंजेक्शन के साथ बापूनगर निवासी शानू श्रीपाल को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से नशे के इंजेक्शन जब्त किए। 

पुलिस ने प्रथम द्ष्टया पाया है कि आरोपी युवक क्षेत्र में कई लोगों को यह इंजेक्शन सप्लाई करता था। इसमें यह भी सामने आया है कि नशा लेने वाले लोग इस जगह पर आते थे और इंजेक्शन का डोज लेने के बाद चले जाते थे। पुलिस इंजेक्शन लाने वाले स्थान के बारे में छानबीन कर रही है। साथ ही यह भी जानकारी ले रही है कि इसके साथ ऐसे कितने लोग हैं, जो यह कारेाबार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post