बरेली. यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज इलाके में एक शादी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब दूल्हे के बहनोई ने ऐसी हरकत कर दी कि दुल्हन ने शादी ही करने से इनकार कर दिया.
क्योलडिय़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पीलीभीत जिले के बीसलपुर से बरात आई थी. लड़की वालों ने पूरे मान-सम्मान के साथ बरात का स्वागत किया. हलवाई चूल्हों पर लगे थे, डीजे पर गाने बज रहे थे. बराती-घराती सब खुशियां मना रहे थे. जयमाल भी हो गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबकी खुशी गम में बदल दी.
दरअसल, जयमाला के बाद दूल्हा और दुल्हन डीजे पर थिरक रहे थे. इसी दौरान दूल्हे का बहनोई, जो पहले से ही शराब के नशे में धुत था. जेब से नोट निकाल-निकालकर दुल्हन पर उड़ाने लगा. दुल्हन तो घबराकर अलग हो गई, लेकिन लड़की के भाइयों को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. उन्होंने बहनोई से कहा कि भैया, यह कोई नाचने वाली नहीं है. हमारी बहन है, शर्म करो. बस फिर क्या था, बहनोई ताव में आ गया और लड़ाई करने पर उतारू हो गया. वह लड़की के भाइयों को गालियां देने लगा और हाथापाई पर उतर आया. उस वक्त गांव के बड़े-बुजुर्ग बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिए.
किया हमला, दुल्हन ने तोड़ी शादी
सोचा जा रहा था कि रात की बात आई-गई हो जाएगी, लेकिन बुधवार सुबह जब कन्यादान की रस्म हो रही थी, तभी वही बहनोई अपने 3-4 साथियों को लेकर फिर वहां आ धमका. आते ही उसने लड़की के परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग भी कर दी, जिससे दहशत फैल गई.
दुल्हन की मां सहित 5 लोग घायल
इस घटना में दुल्हन की मां, भाई समेत कुल पांच लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नवाबगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. उधर, अपनी मां और भाइयों को खून से लथपथ देखकर दुल्हन का दिल दहल गया. उसने वहीं साफ-साफ कह दिया कि जिस घर के लोग ऐसे हैं, वहां मैं शादी नहीं करूंगी और उसने शादी करने से मना कर दिया.
समझौते की कोशिशें नाकाम
घटना के बाद लड़की पक्ष ने दूल्हे के बहनोई और उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. दूल्हे का परिवार इस मामले को रफा-दफा कराने के लिए बार-बार लड़की वालों से गुहार लगा रहा है, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी है.
वे मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं
वह कह रही है कि जो लोग आज मेरी मां-भाई को मारे हैं, कल वो मुझे भी मार सकते हैं. गांव में अब भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है. लोग कह रहे हैं कि शराब और घमंड ने एक शादी का घर उजाड़ दिया. वहीं पूरे मामले में नवाबगंज के थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.