साझा किये खट्टी-मीठी यादें, 1930 में 50 साल पूरा होने पर फिर मिलेंगे, मस्ती करेंगे
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के मॉडल हाई स्कूल के 1980 बैच के पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन समारोह स्कूल के प्रेक्षाग्रह में सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय बात यह है कि ये सभी 45 वर्षों के लम्बे अरसे के बाद शाला प्रांगण में ऐसे मिल रहे थे कि जैसे आज भी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी पूर्व विद्यार्थियों द्वारा 80 के दशक के शिक्षकों के समक्ष स्कूल प्रार्थना और तत्पश्चात सरस्वती पूजा की गई।
पूर्व मॉडेलियन सांसद आशीष दुबे ने सुनाये संस्मरण
इस समारोह में पूर्व मॉडलियन एवं वर्तमान सांसद जबलपुर आशीष दुबे ने एक पूर्व जूनियर छात्र होने के नाते सभी शिक्षकों एवं वरिष्ठ छात्रों का स्वागत किया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनकी जीत में सभी मॉडलियन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए मैं अपने वरिष्ठों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हूं। इस कार्यक्रम में सभी मॉडलियनों ने अपने जीवन में योगदान के लिए अपने शिक्षकों का सम्मान शॉल और श्रीफल से किया और अपनी सफलता में इस प्रतिष्ठित स्कूल की भूमिका के बारे में बताया और स्कूली जीवन की स्वर्णिम स्मरण सुनाईं.
देश-विदेश से आये पूर्व छात्र, मिलकर हुए भावुक
उन्होंने बताया कि इस स्कूल ने सोसायटी को न्यायाधीश, डॉक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, कुलपति और अन्य उच्च अधिकारी दीये है द्य इस समारोह में देश-विदेश से 80 बैच के 100 से अधिक पूर्व छात्र सपरिवार शामिल हुए। जिनमें कोलंबो से वाई श्रीनिवास राव, बैंगलोर से जयकुमार वेंकटरमन, हैदराबाद से पशुपति राव, दिल्ली से राजेश मेंहदीरत्ता, प्रदीप नाग चौधरी देहरादून से अरविंद वर्मा, राजीव जैन, मुंबई से प्रदीप जैन, स्वरूप दास गुप्ता, रायपुर से प्रदीप घोष, भोपाल से प्रभात भार्गव, संजय तोमर पन्ना से नीलवर्ण सिंह बुंदेला, सतना से मनोज कुमार पाण्डे, कटनी से दिनेश खरे आदि अनेक शहरों से बड़ी बड़ी पदस्थापनाओं से सेवा निवृत होकर शामिल हुए. पारिवारिक परिचय के दौरान सभी पूर्व छात्र भावुक हो गए तथा एक दूसरे को गले लगा लिया इस दौरान उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते थे।
होटल शॉन एलेजा में हुआ संगीत का रंगारंग प्रोग्राम
दूसरे भाग में होटल शॉन एलेज़ा में सुब्रत सोम के निर्देशन में एक संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुब्रत सोम, रजनीश डबरैया, डॉ संजय नागराज, प्रदीप नाग चौधरी, डॉ संजय चौधरी, रिया गढ़वाल, अविनाश सिंह, प्रकाश गुप्ता और कई अन्य मॉडलियन ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां दीं द्य सभी छात्रों ने उन सभी छात्रों और शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जो 80 में स्कूल छोडऩे के बाद दिवंगत हो गए. यह पुनर्मिलन कार्यक्रम युवराज जैन गढ़वाल के नेतृत्व में सतीश पोद्दार, संजय साहनी, नीरज भटनागर, शैलेन्द्र तिवारी, रजनीश तिवारी, अरविन्द जैन बादशा, राजेंद्र अग्रवाल (लाला), संजय शर्मा, के सहयोग से आयोजित किया गया। जस्टिस संजय द्विवेदी, डॉ अनुपम श्रीवास्तव, सुरेश मक्कड़, उमेश मुखी, तपन मोदी, पदमेश तिवारी इत्यादि का सहयोग भी उल्लेखनीय था. मीडिया प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि अगला भव्य समारोह वर्ष 2030 में आयोजित किया जाएगा, जब मॉडलियन बैच 80 अपने 50 वर्ष पूरे कर लेगा.